Bihar D.El.Ed. Admission 2022 Date: बिहार में डीएलएड (D.El.Ed.) सत्र 2022-24 में नामांकन प्रवेश परीक्षा (D.El.Ed. Entrance Exam) के आधार पर लिया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव ने बिहार बोर्ड को लिखा पत्र
अपर मुख्य सचिव ने बिहार बोर्ड यानि BSEB को इस संबंध में पत्र लिखा है। वहीं BSEB को परीक्षा (D.El.Ed. Entrance Exam 2022) लेने को व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
इस आधार पर बनता है मेरिट लिस्ट
बता दें की 02 वर्षीय D.El.Ed. कोर्स में अब तक 10वीं-12वीं कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर Merit List बनाता था और Admission होता था।
अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि सूबे में लगभग 300 प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज हैं।
जहां D.El.Ed. नामांकन में पारदर्शिता को लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में यह Decision लिया गया है।
एक जुलाई से शुरू होनी है D.El.Ed. की कक्षा
बता दें की D.El.Ed. सत्र 2022-24 की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को लेकर बिहार बोर्ड यानि BSEB ने एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन 1 July, 2022 से D.El.Ed. की कक्षा शुरू होनी है।
ऐसे में June, 2022 के पहले सप्ताह में अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटन का कार्य पूरा करना होगा, ताकि D.El.Ed. में नामांकन(Admission) लेकर समय पर कक्षा शुरू की जा सके।
ऐसे में एजेंसी चयन में देरी को देखते हुए बिहार बोर्ड यानि BSEB को अपने स्तर से एजेंसी का चुनाव कर परीक्षा (D.El.Ed. Entrance Exam 2022) आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं BSEB को अपने स्तर से Online या Offline परीक्षा कराने का विकल्प दिया गया है।