बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन Bihar Krishi Input Anudan Yojna: बिहार सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके अंतर्गत खरीफ फसल में हुई अत्यधिक वर्षापात के कारण आई बाढ़ से क्षति हुई फसल वाले 30 जिलों के 265 प्रखंडों के 3229 पंचायतों में प्रभावित किसान भाई- बहन के लिए बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन की सुविधा दी जाएगी.
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021
बिहार सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना को उन किसानो के लिए लायी गयी है जिन किसानो की फसले बारिश या बाढ़ जैसी स्तिथि के कारण प्रभावित हुआ है और उनकी फसलों को काफी नुक्सान हुआ है ऐसे किसानो को सरकार द्वारा अनुदान राशि दिया जायेगा. किसानो को इस योजना लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 District List
- पटना
- नालंदा
- भोजपुर
- बक्सर
- भभुआ
- गया
- जहानाबाद
- सारण
- सिवान
- गोपालगंज
- मुजफ्फरपुर
- पूर्वी चंपारण
- पश्चिमी चंपारण
- सीतामढ़ी
- बैशाली
- दरभंगा
- मधुबनी
- समस्तीपुर
- बेगुसराय
- मुंगेर
- शेखपुरा
- लखीसराय
- खगड़िया
- भागलपुर
- सहरसा
- सुपौल
- मधेपुरा
- पूर्णिया
- अररिया
- कटिहार
Also Check:
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें
- इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021
- राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2021
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021
- ई कल्याण मुख्यमंत्री योजना 2021
- राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021
- राजस्थान तारबंदी योजना 2021
2131 पंचायतों वाले 149 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 17 जिलों की सूची
- नालंदा
- बक्सर
- सारण
- गोपालगंज
- मजफ्फरपुर
- पूर्वी चंपारण
- पश्चिमी चंपारण
- सीतामढ़ी
- वैशाली
- दरभंगा
- मधुबनी
- समस्तीपुर
- बेगुसराय
- खगड़िया
- सहरसा
- अररिया
- कटिहार
Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021
- 30 जिलों के 265 प्रभावित प्रखंडों के 3229 पंचायतों में फसल क्षति एवं 17 जिलों के 149 प्रखंडों के 2131 पंचायतों में परती भूमि से क्षति प्रतिवेदित है. इन पंचायतों के वैसे किसान जिनकी फसल का नुकसान हुआ है, वे ऑनलाइन आवेदन कर कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं.
अत्यधिक वर्षापात से हुई फसल क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान दे होगा-
- वर्षापात (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपए प्रति हेक्टेयर
- सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपए प्रति हेक्टेयर
- शाश्वत फसल (गन्ना के लिए) के लिए 18,000 रूपए प्रति हेक्टेयर
- परती भूमि के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर
- यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1,000 रूपए अनुदान देय है.
- कृषि इनपुट अनुदान सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को दे है. बाढ़/अतिवृष्टि एवं परती भूमि से हुई क्षति से प्रभावित सभी प्रतिवेदित जिले, प्रखंड एवं पंचायत के रैयत एवं गैर रैयत किसान भाई/ बहन इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
How to Apply Bihar Krishi Input Anudan Yojna 2021
कृषि विभाग, बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html पर दिए गए लिंक DBT in Agriculture पर या dbtagriculture.bihar.gov.in पर आवेदन करने के लिए 13 अंको की पंजीकरण संख्या का उपयोग कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. प्रखंडों एवं पंचायतो की सूचि डी० बी० टी० पोर्टल पर उपलब्ध है.
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |