Bihar LRC DEO Vacancy 2022 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022: बिहार में बहुत जल्द भूमि सेवा सुधार एवं राजस्व विभाग के अंतर्गत राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन व डाटा ऑपरेटर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जाएगा. BSSC के माध्यम से 4353 राजस्व कर्मचारी की बहाली की जाएगी. इसके लिए प्रस्ताव बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया है. सरकार द्वारा बहुत जल्द 765 राजस्व अधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सारे रिक्त पदों को भरने में लग गया है. विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में पहले से स्वीकृत 6875 पदों में 4628 कर्मियों की बहाली हुई थी. इसके बावजूद अब कई पद खाली रह गए हैं. ये सभी पद संविदा आधारित होंगे. इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियाँ आदि पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.
For the special survey of land, online application will be taken for the reinstatement of about 2500 employees on contract. In this restoration, which will be completed this year, the selection of candidates will also be done by computer. Director of Land Records and Perimeter Jai Singh informed that for land survey, 6875 were created on contract basis by the government. In this, 275 Kanungo posts of Special Survey Assistant Settlement Officer are at 550, Special Survey Amin at 4950 and Clerk at 550.

Bihar LRC DEO Vacancy 2022
Organization Name | Revenue and Land Reforms Department |
Post Name | Revenue Staff, Data Operator, Revenue Officer |
Total Post | 2500 |
Exam Date | Update Soon |
Category | Govt Jobs |
Official Website | biharbhumi.bihar.gov.in |
Important Dates
Application Start Date | Coming Soon |
Last Date for Apply Online | Coming Soon |
Exam Date | Coming Soon |
Bihar LRC DEO Vacancy 2022 Application Fee
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022 के आवेदन हेतु एप्लीकेशन फीस की जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी.
- General/ OBC/ EWS : Update Soon
- SC/ ST : Update Soon
- Payment Mode : Online
Bihar LRC DEO Vacancy 2022 Age Limit
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022 के आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी.
- Minimum Age : Update Soon
- Maximum Age : Update Soon
Bihar LRC DEO Vacancy 2022 Details
भूमि सेवा सुधार एवं राजस्व विभाग के अंतर्गत 4353 राजस्व कर्मचारी की भर्ती की जाएगी और साथ ही 765 राजस्व अधिकारी व 3883 डाटा ऑपरेटर की भर्ती होगी.
How to Apply
- भूमि सेवा सुधार एवं राजस्व विभाग भर्ती 2022 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
- नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सभी आवश्यक जानकारी भरें.
- उपलब्ध माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब फाइनल सबमिशन पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.
Important Links
Apply Online | Coming Soon |
Download Notification | Coming Soon |
Official Website | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |