BSEB 12th & 10th Compartmental & Special Exams 2022 : बिहार बोर्ड यानि BSEB की ओर से इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा- 2022 के हर Exam Centre पर उड़न दस्ते की व्यवस्था की गयी है।

Contents
CCTV से रखी जायेगी नजर
BSEB की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा (BSEB 12th & 10th Compartmental & Special Exams 2022) के लिए CCTV से नजर रखी जायेगी।
15 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
आपको बताते चलें की परीक्षा (BSEB 12th & 10th Compartmental & Special Exams 2022) में प्रदेशभर से 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इसमें कंपार्टमेंटल (BSEB 12th & 10th Compartmental Exams 2022) में ही आठ हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं।
परीक्षा की तैयारी पूरी
बिहार बोर्ड यानि BSEB की मानें तो परीक्षा (BSEB 12th & 10th Compartmental & Special Exams 2022) की पूरी तैयारी कर ली गयी है।
इस तारीख तक होगी परीक्षा
बता दें की इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 25 April, 2022 से 04 May, 2022 तक होगी। वहीं, मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन 05 May, 2022 से 09 May, 2022 तक किया जायेगा।
इसको लेकर बिहार बोर्ड यानि BSEB ने सभी DM, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर Exam Centre पर गश्ती दल दंडाधिकारी सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।
केवल एडमिट कार्ड से मिलेगा प्रवेश
हर परीक्षार्थी को चप्पल पहनकर Exam Centre पर आना है। Exam Centre में प्रवेश केवल प्रवेश पत्र यानि Admit Card के साथ मिलेगा।
हर दिन परीक्षा दो पारी में ली जायेगी। वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद OMR उत्तर पत्रकों को उसी दिन वज्रगृह भेजना है।
हर Exam Centre पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 को लागू किया गया है। Exam Centre के बाहर धारा 144 लागू की गयी है।
मूल्यांकन मई के दूसरे सप्ताह से
बता दें की परीक्षा समाप्त होते ही मूल्यांकन शुरू होगा। May, 2022 के दूसरे सप्ताह में मूल्यांकन होगा।
इसके लिए हर मूल्यांकन केंद्र पर 07 Computer रहेंगे। उत्तरपुस्तिका के प्राप्तांकों की Entry उसी दिन की जायेगी।
हर केंद्र पर Computer जानकार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति D.E.O. कार्यालय स्तर पर होगी।