BIHAR : डीएलएड सत्र 2021-23 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित, 28 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल: Bihar D.El.Ed 2021- 23 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने D.El.Ed प्रशिक्षण सत्र 2021-23 में नामांकित उम्मीदवारों के Registration के लिए तिथि जारी कर दिया है।
Contents
28 मार्च से 8 अप्रैल तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

BSEB की ओर से जारी Official Notice में कहा गया है कि अतिरिक्त अवसर के तहत D.El.Ed प्रशिक्षण कॉलेजों के प्रिंसिपल अब अपने संस्थान के उम्मीदवारों का Online रजिस्ट्रेशन 28 March, 2022 से कर सकेंगे। वहीं Online Registration करने की आखिरी तारीख यानि लास्ट डेट 8 April, 2022 है।
उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- D.El.Ed सत्र 2021-23 परीक्षा के लिए Registration करने के लिए उम्मीदवारों को अपने संबंधित संस्थानों के Principal से Registration Form प्राप्त करना होगा।
- उम्मीदवार द्वारा Registration Form भरने के बाद उसका सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद नियमानुसार Registration पूरा होगा.
- इस दौरान 400 रुपये के Registration Fees का भुगतान करना होगा. बता दें कि Registration Fees जमा करने की अंतिम तिथि 10 April, 2022 है।
11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक Dummy Registration Card में करा सकेंगे सुधार
- बिहार बोर्ड Online भरे गए Registration Form के आधार पर एक Dummy Registration Card जारी करेगा।
- बता दें की Dummy Registration Card 11 April, 2022 से BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
- जिसमें 11 April, 2022 से 13 April, 2022 के बीच सुधार किया जा सके।
Important Links
Application Form | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |