KGF 2 Box Office Collection : महज 17 दिन पहले रिलीज हुई ये Film ‘KGF Chapter 2’ पूरी दुनिया भर से ₹1000 Crore रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है. फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों की नई फिल्मों की रिलीज के सामने भी हिंदी बेल्ट में अपना दबदबा कायम रखा है। फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज के दूसरे दिन जहां अजय देवगन की टीम सिर्फ पांच करोड़ कमाने पर दिन भर इसे बड़ी कामयाबी मान जश्न मनाती रही, फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने न सिर्फ इससे ज्यादा कमाई की बल्कि ये भी साबित किया कि अच्छी फिल्म अपना प्रचार खुद होती है। फिल्म के स्क्रीन्स औऱ शोज की संख्या भी नई हिंदी फिल्मों की रिलीज के चलते कम हो चली है, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा इसके बाद भी कम नहीं हुआ है।

Contents
₹1000 Crore रुपए से ज्यादा का Collection
KGF Chapter-2 ने अब Box Office के सारे Record को ध्वस्त यानी तोड़ दिया है, बता दे की Yash Raj की मुख्य भूमिका वाली ये Film अब पूरी दुनिया भर मे ₹1000 Crore रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाली ये Film बन चुकी है.
बताते चले की KGF Chapter-2 Triple R (RRR) , दंगल और बाहुबली: द कन्क्लूजन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी भारतीय फिल्म है।
प्रशांत नील के निर्देश पर बनी ये Film से यह कयास लगाया जा रहा है की अगर ईद का उत्साह उम्मीद के मुताबिक रहा तो यह और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
14 April को हुई थी रिलीज KGF-2
KGF Chapter-2 ₹1000 Crore रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है वही 14 April को रिलीज हुई ये KGF CH-2 पहले ही दिन 134.50 Crore रुपए का सकल घरेलू संग्रह दर्ज किया। तब से इसका कमाई लगातार बढ़ता ही जा रहा है
बीते शनिवार, 30 अप्रैल की Updates देते हुए, Film Trade Analyst रमेश बाला ने ट्विटर पर लिखा, “# KGFChapter2 ने World Wide बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
KGF की कहानी
KGF CH-2 ने Film के Sequel की तरफ इशारा किया दो-भाग की फिल्म श्रृंखला रॉकी (यश) की कहानी का अनुसरण करती है, जो एक गरीब व अनाथ बच्चा है जो एक सोने के खान का राजा बन जाता है
मुख्य भूमिकाओं मे रहे ये Actors
बता दे की KGF Ch-2 मे संजय दत्त ने Period Action Drama मे प्रतिपक्षी (Antagonist) अधिरा की भूमिका निभाई है। वही दूसरे भाग मे यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में मालविका अविनाश, प्रकाश राज, ईश्वरी राव और सरन भी सहायक भूमिकाओं में थे।