राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा वार्षिक परीक्षा 2020-21 में राज्य स्तरीय/ जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित cut off अंक या अधिक अंक पाने पर केवल एकल / द्विपुत्री परिवार की छात्रायों के लिए योग्यता पुरस्कार योजना शुरू की है. हर साल की तरह इस वर्ष भी राजस्थान बोर्ड के वार्षिक परीक्षा परिणाम 10वीं और 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है. बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान एकल द्विपुत्री योजना की शुरुआत की है. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई 2021 है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 Eligibility District Wise Cutoff
जिन परिवारों में एकमात्र संतान है यो दो संताने है या दोनों ही लड़कियाँ है या तीन लड़कियाँ हैं जिसमें से दो जुड़वाँ हैं तो इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है. इस लेख में आप राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 क्या है? , एकल पुत्री स्कॉलरशिप पुरस्कार राशि, एकल द्वि पुत्री पुरस्कार योजना, एकल द्विपुत्री योजना 2021, आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ निचे दी गयी है.
राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना स्कॉलरशिप पुरस्कार राशि
राज्य स्तरीय :
माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 31000 /- रूपये और उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के विजेताओं को 51000/- रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे.
जिला स्तरीय :
माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा / उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 11000 /- रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे.
महत्वपूर्ण दस्तावेज़
एकल द्विपुत्री योजना के लिए आवेदन हेतु आपको निचे दिए गए सभी जरुरी दस्तावेजों को सलंग्न करना होगा:-
- एप्लीकेशन फॉर्म (आवेदन पत्र मूल – परिशिष्ट – 1)
- 50/- रूपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा सत्यापित माता – पिता का संतान सम्बन्धी मूल शपथ-पत्र (परिशिष्ट – 2)
- राशन कार्ड (फोटोकॉपी) राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित।
- प्रिंसिपल / संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र (परिशिष्ट – 3)
- बैंक पासबुक फोटोकॉपी / Cancelled चेक।
- पहचान प्रमाण पत्र या आधार कार्ड सत्यापित फोटोकॉपी।
- एप्लीकेशन फॉर्म के साथ बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों की सत्यापित फोटोकॉपी।
एकल द्वि पुत्री योजना राजस्थान आवेदन प्रक्रिया
जो छात्राएं पुरस्कार हेतु पात्र है वो आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते या हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से प्राप्त कर सकते है. इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ वांछित दस्तावेजों को सलंग्न कर छात्रा ने जिस विद्यालय से बोर्ड परीक्षा पास की है, उस संस्था के प्रिंसिपल से अग्रेषित करवाने के बाद निर्धारित तिथि तक या उससे पहले रजिस्टर्ड डाक द्वारा सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा.
Important Links
Application Form PDF | Click Here |
District Wise Cut off | Click Here |
Join on Telegram | |
Official website |
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here