Bihar Students Guidance Center Entrance Exam 2022 : हर महीने ₹1000 छात्रवृत्ति, जाने सबकुछ, ऐसे करें आवेदन: स्टुडेंट्स गाइडेंस सेंटर (SGC) चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (CIMP) द्वारा तैयार की गई एक ऐसी योजना हैं. जिसमे अनु. जाति के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक परिदृश्य को एक नई ऊंचाई प्रदान की है. यह योजना वर्ष 2009-10 में प्रारंभ की गई है. इस योजना को अनु. जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती हैं. चयनित छात्र-छात्राओं को रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन पत्र भेजकर भाग ले सकते हैं। योजना के लिए 31 मार्च 2022 तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। योजना की अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

Contents
- 1 Bihar Students Guidance Center Entrance Exam 2022
- 1.1 Students Guidance Center Benefits
- 1.2 Students Guidance Center Entrance Exam 2022 Eligibility
- 1.3 Students Guidance Center Entrance Exam 2022 Selection Process & Seat Availability
- 1.4 How To Apply For Students Guidance Center Entrance Exam 2022
- 1.5 Important Links
- 1.6 Bihar Students Guidance Center Entrance Exam 2022 FAQ’s
- 1.7 What is the Last Date to apply for Students Guidance Center Scholarship?
- 1.8 Scholarship Amount of Students Guidance Center Entrance Exam 2022?
Bihar Students Guidance Center Entrance Exam 2022
Organization Name | Chandragupt institute of Management Patna (CIMP) |
Name of the Centre | Students’ Guidance Centre |
Scholarship Amount | 1000 Per Month |
Apply Mode | Offline |
Category | Scholarship |
Official Website | cimp.ac.in |
Students Guidance Center Benefits
- स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कैट एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- छात्र छत्राओं को उनकी मासिक उपस्थिति (कम से कम 80% उपस्थिति आवश्यक) के आधार पर ₹1000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
Students Guidance Center Entrance Exam 2022 Eligibility
- स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर योजना के आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी बिहार का निवासी होना चाहिए।
- आवेदन किसी भी विषय में न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अभिभावक की वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी चाहिए।
- योजना के लिए केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
Students Guidance Center Entrance Exam 2022 Selection Process & Seat Availability
- योजना में अभ्यर्थियों का चयन लिखित प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत कुल 100 सीटों पर अनुसूचित जाति एवं 20 सीटों पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
How To Apply For Students Guidance Center Entrance Exam 2022
- Students Guidance Center Scholarship Yojana 2022 के आवेदन हेतु अभिभावक को सबसे पहले Official Website पर जाना होगा
- इसके बाद Home Page पर Application Form Download करने का विकल्प मिलेगा
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है. लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें.
- आवेदन फॉर्म को Download कर उसे Print Out करा लें
- फिर उसे अच्छी तरह से भरना होगा
- इसके साथ मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की छाया प्रति संलग्न करना होगा और
- अंत में अपने सभी Paper को एक साथ संलग्न कर निश्चित पते पर भेज देना है. –पता : स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर, चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना, मीठापुर बस स्टैंड (गेट नं-1), पटना-800001
- Note : निम्नांकित पते पर सिर्फ Speed Post या निबंधित डाक के द्वारा ही भेजें।
Important Links
Application Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |
Official Website | Click Here |
Bihar Students Guidance Center Entrance Exam 2022 FAQ’s
What is the Last Date to apply for Students Guidance Center Scholarship?
31 March 2022.
Scholarship Amount of Students Guidance Center Entrance Exam 2022?
1000 Per Month.